Breaking उत्तर प्रदेश गोरखपुर

गोरखपुर: आज आयुष विश्वविद्यालय की जमीन का निरीक्षण करेंगे सीएम योगी, 28 अगस्त को राष्ट्रपति रखेंगे आधारशिला

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क गोरखपुर
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क गोरखपुर मुख्यमंत्री के निरीक्षण की सूचना पर दौड़े अफसर, चमकाया गया निर्माण स्थल समेत पूरा मार्ग

 

गोरखपुर में दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को भटहट के पिपरी में प्रस्तावित आयुष विश्वविद्यालय की जमीन का निरीक्षण करेंगे। 28 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे। उनके आगमन के मद्देनजर ही मुख्यमंत्री जरूरी तैयारियों का जायजा लेने वहां जाएंगे।

उनके निरीक्षण की सूचना मिलते ही बुधवार की दोपहर में ही डीएम विजय किरन आनंद, सीडीओ इंद्रजीत सिंह समेत कई अफसरों ने मौके पर पहुंचकर तैयारियां जांचने के साथ ही निर्माण स्थल व वहां पहुंचने वाले मार्ग की सफाई कराई।

मुख्यमंत्री सुबह मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में जनता दर्शन में लोगों की फरियाद सुनेंगे। इसके बाद सुबह 10 बजे वह आयुष विश्वविद्यालय की भूमि के निरीक्षण के लिए भटहट के पिपरी एवं तरकुलहां के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां से लौटते समय सदर तहसील के सोनबरसा व सिक्टौर गांव में बनकर तैयार गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय का भी निरीक्षण करेंगे। राष्ट्रपति, 28 अगस्त को इस विश्वविद्यालय का लोकार्पण करेंगे। वहां से निकलने के बाद मुख्यमंत्री, श्रीराम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के एक वर्ष पूरे होने पर अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो जाएंगे।