
रायगढ़. खरसिया चौकी क्षेत्र अंतर्गत छपरीगंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 50000 रुपये की उठाईगिरी का मामला सामने आया है। वही चोरी के कुछ समय बाद ही चोर भी पकड़ा गया और उससे उठाईगिरी की गई 50 हजार रूपए भी बरामद कर लिया गया है।
पंजाब नेशनल बैंक में 50 हजार रूपए चोरी का मामला सामने आया था पुलिस द्वारा बैंकों में हेल्प डेस्क का स्टीकर लगाया गया है जिसके माध्यम से बैंक द्वारा उन्हे सूचना दी गई सूचना मिलते ही वे अपनी टीम को तत्काल बैक के लिए रवाना किये और बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेजेज़ की जांच की गई जिससे चोर की पहचान की गई।
खरसिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उठाईगिर का पहचान अमन अग्रवाल पुत्री शाला रोड खरसिया के रूप में हुई है। जिसके हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया पहले तो वह आनाकानी करने लगा पुलिसीया पूछताछ करने पर उठाईगिरी करना कबुल किया । उठाईगिरी की रकम को वह अपने घर के बाथरूम में छिपाकर रखा था। जहां से पुलिस ने 50 हजार रूपए बरामद कर लिया है और आगे की कार्यवाही जारी है
खरसिया पुलिस नगरवासी को से आग्रह कर रहा हेल्प डेस्क का नम्बर जरुर अपने सेल और प्रतिष्ठा पर रखे विषमपरिस्थियों पर ढूंढा नहीं पड़े किसी प्रकार के घटना घटित हो तो तत्काल सूचित करें



