मध्यप्रदेश

राजनांदगांव जिला के डोंगरगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम करेला भंडारपुर स्थित मां भवानी मंदिर में 27 जुलाई को दिनदहाड़े हुई चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाने में कामयाबी हासिल की है

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क

डोंगरगढ़. पुलिस ने चोरी के आरोपी सहित चोरी किए गए आभूषणों को भी बरामद कर लिया है मां भवानी मंदिर के पुजारी ने पुलिस थाने पहुंचकर भगवान के आभूषण चोरी किए जाने की सूचना पुलिस को दी थी.

वहीं पुजारी के बताए अनुसार पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति की तलाश कि और घेराबंदी के दौरान ग्राम बनबोड में उसी हुलिए का संदिग्ध व्यक्ति श्रीनाथ जंघेल जोकि विचारपुर का रहने वाला है को पकड़ा और कड़ाई से पूछताछ की..

पूछताछ के दौरान उसने अपने द्वारा की गई चोरी की घटना को कबूल किया… डोंगरगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक के पास से 2 नग चांदी का मुकुट, 2 चांदी के करधन,6 सोने के लॉकेट,4 चांदी का मंगलसूत्र,2 चांदी का चाबी का गुच्छा सहित चोरी में प्रयुक्त औजार सहित एक मोटर साइकिल जब्त की है.