
महाराजपुर-देश में डीजल, पेट्रोल, गैस एवं अन्य वस्तुओं के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि को लेकर आम आदमी बेहद परेशान हैं जिसको देखते हुए युवक कांग्रेस द्वारा जगह-जगह पर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं
इसी क्रम में सोसल मीडिया के प्रभारी अवनीश चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि आज यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष महाराजपुर महेंद्र नायक के नेतृत्व में एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया यह रैली दीक्षित पेट्रोल पंप कुशमा से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए महाराजपुर तहसील में तहसीलदार को प्रधानमंत्री के नाम महंगाई के खिलाफ ज्ञापन सौंपते हुए समाप्त हुई।
इससे पहले भी कुछ दिन पहले यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने थाली और ताली बजाकर महंगाई के खिलाफ मोदी सरकार को जगाते हुए आंदोलन किया था
अगर सरकार महंगाई पर लगाम नहीं लगाती है तो होगा उग्र आंदोलन
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष छतरपुर अक्षय त्रिवेदी एवं विधानसभा अध्यक्ष महाराजपुर महेंद्र नायक ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि रोजाना बढ़ रही तेजी के साथ इस महंगाई पर सरकार तत्काल लगाम नहीं लगाती है तो हम लोग सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे।
यह लोग रहे शामिल
इस आंदोलन में मुख्य रूप से यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अक्षय त्रिवेदी, गौरव दिक्षित, छतरपुर विधानसभा अध्यक्ष नरेश पटेल, सोशल मीडिया विधानसभा अध्यक्ष अवनीश चौबे, ब्लॉक अध्यक्ष महाराजपुर देवेंद्र यादव, हरपालपुर राजा कुशवाहा, जिला सचिव शुभम चौरसिया, नगर अध्यक्ष कृष्णकांत चौरसिया, महासचिव विजय सौनाकिया, रानू पस्तोर, हंसराज चौरसिया, सत्य प्रकाश पटेल, अभिषेक नायक, प्रेम प्रजापति, आशीष पटेल, गगन राजा, हुकम पटेल, धर्मेंद्र पाल, कुलदीप दीक्षित, आशीष बिलगांय, हिरदेश पटेल, पुष्पेंद्र यादव, रवि चौरसिया, राम सिंह सरपंच, सुमित चौरसिया, राजू यादव, शिवम यादव, मुकेश कुशवाहा, भूपेंद्र यादव सहित विभिन्न ग्रामों से विधानसभा महाराजपुर की यूथ कांग्रेस के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं