Breaking आगरा उत्तर प्रदेश नई दिल्ली

प्रो. एसपी सिंह बघेल बने कानून राज्यमंत्री, ताजनगरी की उम्मीदें चढ़ीं परवान केंद्र में आगरा की भागीदारी

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क दिल्ली
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क दिल्ली

आगरा को भागीदारी मिली है। मोदी सरकार-1 में आगरा के सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया को मानव संसाधन राज्य मंत्री का पद मिला था, लेकिन जुलाई 2016 में वह हटा दिए गए। अब पांच साल के बाद मोदी सरकार-2 में जुलाई में ही आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल को फिर से केंद्रीय राज्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली है। बुधवार को दिनभर उनके नाम की चर्चाएं चलीं और दोपहर में जब प्रधानमंत्री के साथ हुई बैठक में वह नजर आए तो आगरा के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। शाम को शपथ ग्रहण समारोह के बाद उनके मंत्रालय का इंतजार रहा जो रात 11 बजे तय हो गया। वह कानून राज्यमंत्री बनाए गए हैं।

एसपी सिंह बघेल के राज्यमंत्री बनने पर आगरा की उम्मीदें परवान चढ़ गईं। बुधवार को सुबह से शाम तक शहर में प्रो. बघेल हर किसी की चर्चा के केंद्र बन गए। मंगलवार से इटावा के सांसद रामशंकर कठेरिया और प्रो. बघेल का नाम मंत्री पद के लिए चर्चाओं में रहा, लेकिन बुधवार दोपहर ही यह तय हो गया कि कठेरिया को मंत्री पद नहीं मिल रहा।

प्रो. बघेल जब संभावित मंत्रियों की बैठक में प्रधानमंत्री के साथ नजर आए तो लोग खुशी से झूम उठे। शाम को मंत्री पद की शपथ के बाद उनके समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी जताई। प्रो. बघेल के साथ दिल्ली में उनके  साथ दिगंबर सिंह धाकरे भी पहुंचे जो पीएम आवास से लेकर राष्ट्रपति भवन तक साथ रहे।

केंद्रीय मंत्री बनने में अनुभव आया काम

– प्रो. बघेल का 5 बार सांसद, प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री का अनुभव।
– पिछड़ा वर्ग में उनका प्रभाव, खासकर बघेल समाज की हर सीट पर संख्या।
– 7 महीने बाद उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव से पहले प्रतिनिधित्व।
– प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के बड़े नेता, सपा के गढ़ वाले क्षेत्रों में प्रभावी भूमिका।

एयर कनेक्टिविटी, एयरपोर्ट, बैराज मेरी प्राथमिकता

केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने मंत्रीपद की शपथ के बाद अमर उजाला से फोन पर बात की और अपनी प्राथमिकताएं बताईं। प्रो. बघेल के मुताबिक आगरा की एयर कनेक्टिविटी, सिविल एयरपोर्ट और बैराज उनकी प्राथमिकता में हैं। वह संसद में इन मामलों में आगरा की पैरोकारी कर चुके हैं। इसलिए मंत्री बनने के बाद सरकार के स्तर पर आगरा को सूरत, मुंबई, गोवा से जोड़ने के साथ अहमदाबाद और दक्षिण भारत के शहरों से जोड़ने की कोशिश करेंगे। खेरिया एयरपोर्ट पर सिविल एन्क्लेव का काम जल्द शुरू हो, इसके लिए उनका प्रयास है। इसके अलावा ताजमहल के आगे नगला पैमा में आगरा बैराज के लिए वह पैरवी करेंगे।

ताजनगरी के उद्योगों को मिलेगी गति

लघु उद्योग भारती ब्रज प्रांत के समन्वयक मनीष अग्रवाल ने कहा कि सांसद प्रोफेसर बघेल टीटीजेड की बाध्यताओं के कारण आगरा के औद्योगिक विकास में आने वाली रुकावटों को दूर किए जाने के पक्ष में हैं। वह गैर प्रदूषणकारी उद्योगों की स्थापना के लिए संजीदा हैं। ऐसे में उन्हें केंद्र में जिम्मेदारी मिलने से निश्चित ही आगरा के औद्योगिक जगत को नई ऊर्जा मिली है।

समस्याओं को लेकर संजीदा हैं सांसद 

उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग ने कहा कि सांसद बघेल आगरा के मुद्दों से भली भांति वाकिफ हैं। वह हर समस्या की जड़ तक जानते हैं। वह कई बार टीटीजेड की कैटेगरी को लेकर भी अपना मत दे चुके हैं कि आगरा के उद्योगों के सामने सबसे बड़ी रुकावट है। ऐसे में आगरा की समस्याओं को लेकर वह पैरवी कर सकेंगे।

स्टेडियम, एयरपोर्ट से विकास के मुद्दों को मिलेगी गति

होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, एयरपोर्ट और बटेश्वर को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने की मांग सांसद काफी समय से कर रहे हैं। ऐसे में उनके मंत्री बनने से जिले में विकास की रफ्तार में तेजी आने की उम्मीद बंधी है। होटल इंडस्ट्री भी बुरे दौर से गुजर रही है। वह समस्याओं को समझते हैं।