उत्तर प्रदेश गोरखपुर

गोरखपुर: सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- प्रदेश की फिक्र छोड़ सिर्फ अपना विकास करती रहीं पूर्ववर्ती सरकारें

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क गोरखपुर
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क गोरखपुर

गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी ने सपा और बसपा को घेरते हुए कहा कि पिछली सरकारें प्रदेश नहीं अपना विकास करती रहीं। विकास कार्यों का धन अपने बच्चों और खुद अपने विकास पर खर्च करते रहे। जबसे भाजपा की सरकार आई है उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में प्राथमिकता से विकास कार्य किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी सोमवार को सहजनवां के मुरारी इंटर कॉलेज में विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सहजनवां, खजनी, बांसगाव और चिल्लूपार विधानसभा से जुड़ी 203.66 करोड़ की 79 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसमें 7.78 करोड़ की छह परियोजनाओं का लोकार्पण और 195.88 करोड़ की लागत की 73 परियोजनाओं शिलान्यास शामिल है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया 203.66 करोड़ रुपये की 79 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण।

सीएम ने 5.74 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित संभागीय परिवहन कार्यलय का लोकार्पण एवं 71.44 करोड़ की लागत से ग्राम पिपरा अराजी में निर्मित होने वाले अटल आवासीय विद्यालय की आधारशिला रखी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से लगातार पांच बार सांसद रहते हुए विकास के लिए प्रयासरत रहे। जब प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश की बागडोर दी तो उन्होंने प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास की योजनाओं का लाभ प्रदेश के हर जनपद, हर विधानसभा क्षेत्र, हर विकासखंड में मिल रहा है। जल्द ही अभ्युदय योजनाओं के तहत गरीब नवजवानों को टैबलेट उपलब्ध कराया जाएगा। सहजनवां विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।

इस दौरान भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, सांसद रवि किशन, राज्य सभा सांसद जय प्रकाश निषाद, सहजनवां विधायक शीतल पांडेय, बीजेपी कार्यकारिणी सदस्य रमेश सिंह, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री विभ्राट चंद कौशिक, अश्वनी त्रिपाठी, गोपाल गुप्ता, मुरारी इंटर कॉलेज के प्रबंधक सत्यप्रकाश सिंह सहजवां ब्लॉक प्रमुख रामप्रताप शुक्ल, सहजनवां नगर पंचायत अध्यक्ष सुमन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग राम जियावन मौर्य आदि उपस्थित रहें।