
आगरा में अमेरिकी नागरिकों को लोन और नौकरी का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाने वाले गैंग के आठ लैपटॉप में 500 से अधिक अमेरिकी नागरिकों का डाटा मिला है। पुलिस अब डाटा की मदद से यह पता कर रही है कि गैंग ने कितने लोगों से खाते में रकम जमा कराई। अमेरिकी नागरिकों से ईमेल के माध्यम से संपर्क किया जाएगा, जिनकी शिकायत मिलेगी उसे केस में शामिल करके विवेचना की जाएगी।
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि खंदारी स्थित गुलमोहर वाटिका से सिकंदराराऊ के गौसगंज निवासी गौरव तोमर, जंगजीत नगर (सदर) निवासी आशीष शर्मा और आजमपाड़ा (शाहगंज) निवासी वसीम को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी अमेरिकी नागरिकों से जूम एप और कॉल करके संपर्क करते थे। लोन और नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करते थे। 20 से 40 डॉलर खाते में ई-वाउचर की मदद से जमा कराते थे। जिन लोगों को लोन मिल जाता था, उनसे 0.5 प्रतिशत कमीशन लेते थे। शनिवार को आरोपियों को जेल भेज दिया गया।



