Breaking आगरा उत्तर प्रदेश

आगरा से अमेरिका में करते थे ठगी: गैंग के लैपटॉप में मिला 500 अमेरिकी नागरिकों का डाटा

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क आगरा
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क आगरा

आगरा में अमेरिकी नागरिकों को लोन और नौकरी का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाने वाले गैंग के आठ लैपटॉप में 500 से अधिक अमेरिकी नागरिकों का डाटा मिला है। पुलिस अब डाटा की मदद से यह पता कर रही है कि गैंग ने कितने लोगों से खाते में रकम जमा कराई। अमेरिकी नागरिकों से ईमेल के माध्यम से संपर्क किया जाएगा, जिनकी शिकायत मिलेगी उसे केस में शामिल करके विवेचना की जाएगी।

एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि खंदारी स्थित गुलमोहर वाटिका से सिकंदराराऊ के गौसगंज निवासी गौरव तोमर, जंगजीत नगर (सदर) निवासी आशीष शर्मा और आजमपाड़ा (शाहगंज) निवासी वसीम को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी अमेरिकी नागरिकों से जूम एप और कॉल करके संपर्क करते थे। लोन और नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करते थे। 20 से 40 डॉलर खाते में ई-वाउचर की मदद से जमा कराते थे। जिन लोगों को लोन मिल जाता था, उनसे  0.5 प्रतिशत कमीशन लेते थे। शनिवार को आरोपियों को जेल भेज दिया गया।