Breaking अमरोहा उत्तर प्रदेश

रिश्वत मांगने की ऑडियो प्रकरण में कमेटी गठित

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क अमरोहा
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क अमरोहा

 

अमरोहा. लैब टेक्नीशियन के दो पदों पर साक्षात्कार के नौकरी लगवाने के नाम पर 4 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा है। डीएम ने सीएमओ से जांच कराने के निर्देश दिए थे। सीएमओ ने प्रकरण में जांच कमेटी गठित कर दी है। यह कमेटी दो दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई ही जाएगी। सीएमओ के मुताबिक मामले में दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज भी कराई जाएगी।

बुधवार को सीएमओ कार्यालय में लैब टेक्नीशियन पद पर के लिए साक्षात्कार हुआ था। जिले में दो पदों पर नियुक्ति होनी है। साक्षात्कार के लिए डीएम के प्रतिनिधि के रूप में एसडीएम संजय बंसल, सीएमओ डॉ सौभाग्य प्रकाश, डीटीओ मुमताज अंसारी और पैथोलॉजिस्ट डॉ. प्रमोद कुमार नामित किए गए थे। करीब बारह बजे से शाम तीन बजे तक 14 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हुए थे। लेकिन साक्षात्कार समाप्त होने के थोड़ी देर बाद सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो गया। कथित तौर पर जिसमें एक अभ्यर्थी स्वास्थ्य कर्मी से बात कर रहा है। ऑडियो में स्वास्थ्य कर्मचारी अभ्यर्थी से कहता है कि अगर तुम्हारा मन हो, तो चार लाख रुपये का रेट चल रहा है। आज इंटरव्यू है, इंटरव्यू देने के लिए आ जाओ और थोड़े-बहुत पैसे लेकर आना। इतना ही नहीं स्वास्थ्य कर्मी दोनों वेकेंसियों पर किसकी तैनाती कहां होगी, यह भी बता रहा है। अभ्यर्थी को 14 हजार रुपये सैलरी बताता है। अभ्यर्थी के बीच हुई बातचीत के 4 मिनट 34 सेकेंड ऑडियो में स्वास्थ्य कर्मी सौ प्रतिशत ज्वाइनिंग की गारंटी ले रहा है।

ऑडियो वायरल के बाद डीएम बीके त्रिपाठी ने सीएमओ को जांच कराने के निर्देश दिए थे। सीएमओ सौभाग्य प्रकाश ने बताया कि प्रकरण में डॉ. राजकुमार, डॉ. गोपीलाल और डॉ. विनोद कुमार की तीन सदस्य कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी दो दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कमेटी विभागीय कर्मचारी से भी बात करेगी साथ ही फोन करने वाले व्यक्ति से भी पूछताछ करेगी। इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।