
कानपुर. एमबीए पास रिचा देवी से बनी माहीन अली हर महीने मिलने वाली सैलरी से 75 हजार रुपये मस्जिद में दान करती है। परिवार वालों से रिश्ता तोड़ रखा है।
धर्मांतरण कराने वाले गिरोह ने पढ़ी-लिखी युवतियों को भी अपने जाल में फंसा उनका धर्म परिवर्तन कराया। इसमें घाटमपुर के बीहूपुर पहवा गांव निवासी 26 वर्षीय रिचा देवी भी शामिल है। 2018 में मोहम्मद उमर के संगठन ने रिचा का धर्म परिवर्तन कर उसको माहीन अली बना दिया। एमबीए पास रिचा उर्फ माहीन अली नोएडा में एक बड़ी कंपनी में काम करती है।
हर महीने मिलने वाली सैलरी से 75 हजार रुपये मस्जिद में दान करती है। परिवार वालों से रिश्ता तोड़ रखा है। धर्मांतरण के आरोपी उमर गौतम ने 2018 में जिन लोगों का धर्म परिवर्तन कराया उनकी एक सूची मिली है। इसमें कई युवतियां शामिल हैं। जिन्होंने हिंदू से मुस्लिम धर्म अपनाया। इसमें घाटमपुर के बीहूपुर पहवा निवासी रिचा का भी नाम शामिल है।




