Breaking उत्तर प्रदेश संभल

संभल में 5 दिन पूर्व अपहृत किए गए युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है युवक की हत्या चुनावी रंजिश में नहीं प्रेम प्रसंग में युवती के साथ आपत्ति जनक हालत में पकडे जाने पर की गई थी पुलिस ने युवक की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क

संभल जनपद के एसपी चक्रेश मिश्रा ने खुलासा करते हुए बताया कि युवक की हत्या का यह मामला संभल जनपद में हयात नगर थाना इलाके के गांव मूसापुर का है युवक नदीम के परिजनों ने 27 मई को हयातनगर थाने में नदीम की गुम शुदगी दर्ज कराई थी

लेकिन अगले दिन ही नदीम के परिजनों ने चुनावी रंजिश में नदीम के अपहरण की आशंका की तहरीर दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने कई लोगो को हिरासत में लिया था पुलिस ने हिरासत में लिए गए मुख्य आरोपी कासिम से पूछताछ की तो कासिम ने नदीम की हत्या का जुर्म कबूल कर नदीम का शव गांव के समीप कब्रिस्तान में दफनाए जाने की जानकारी पुलिस को दी थी नदीम की हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सोमवार को कासिम की निशानदेही पर कब्रिस्तान से नदीम का शव बरामद किया था शव बरामद करने के बाद पुलिस ने आरोपी कासिम से जब नदीम की हत्या करने की बजह पूँछी तो कासिम ने बताया नदीम का कई वर्षो से उसकी बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था 27 मई को उसने नदीम को अपनी बहन के साथ खेत में आपत्ति जनक हालत में पकड़ लिया था जिसके बाद उसने अपनी बहन को घर भेजने के बाद नदीम की हत्या कर दी और अँधेरा होने पर नदीम के शव को गांव के समीप कब्रिस्तान में कब्र के लिए खोदे गए गड्ढे में दबा दिया था

फ़िलहाल पुलिस ने नदीम की हत्या के आरोप में कासिम के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है कासिम को कोर्ट में पेश किया जाएगा कोर्ट के आदेश के बाद कासिम को जेल की सलांखो के पीछे पहुंचा दिया जाएगा दरअसल मृतक नदीम के परिजनों ने आरोपियों पर चुनावी रंजिश में नदीम के अपहरण का आरोप लगाया था

पीड़ित परिजनों ने हयात नगर थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया था की नदीम ने पंचायत चुनाव में आरोपियों के विरोधी गुट का चुनाव लड़ाया था नदीम की शिकायत पर एक आरोपी को गौकशी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने 27 मई को नदीम का उसकी तरबूज की फड़ से किडनेप कर लिया नदीम को किडनेप करने के बाद आरोपियों ने नदीम को जंगल में ले जाकर जमकर पीटा और उसको घायल हालत में ही अगवा कर ले गए नदीम के परिजनों का यह भी आरोप था की नदीम अपहरण की घटना के बाद हयातनगर थाना इलाके में 8 आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखाई थी लेकिन इसके बाबजूद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई दिन तक कोई कार्यबाही नहीं की पुलिस की इस लापरवाही की बजह से आरोपी ने नदीम की हत्या करने में कामयाब हो गए ।