
हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र मे एक सप्ताह में 2की संदिग्ध तरीके से मौत हो जाने से कोरोना के चलते सनसनी मची हुई है ।
कोरोना के चलते संदिग्ध तरीके से गांव के लोगो पर डर का बना है। माहौल
पूरा मामला जिला हमीरपुर के थाना सुमेरपुर के ग्राम टेढ़ा का है जहां बीती रात करीबन रात के 11बजे 85वर्षीय एक वृद्ध की संदिग्ध स्थिति में सुमेरपुर से बांदा रोड में ग्राम टेढ़ा के संतोषी माता मंदिर के सामने खेतो में पड़ी मिली।जिसपर क्षेत्र के लोगो ने देख पुलिस को अवगत कराया
कुछ ही देर बाद टेढ़ा गांव के कुछ लोगो ने बताया कि ये मृतक व्यक्ति पचखुरा महान के आनंददेव दीक्षित की है जो की क्षेत्रीय स्वास्थ संबंधी वैद थे इनको कुछ सालो से इनको आंखो में कुछ दिखाई नहीं देता था।और इनके परिवार में कोई संबंधी न होने के कारण ये अकेले रहा करते थे ।जिसपर शिनाख्त होने से पुलिस को अवगत कराने के बाद 85 वर्षीय आनंददेव मृतक वृद्ध को गांव के लोगो ने अंतिम संस्कार कर दिया है।