
कासगंज जनपद की सोरों थाना पुलिस ने एक ऐसे बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है, जोकि नोएडा, बरेली कानपुर, बदायूँ से बाइको चोरी कर कासगंज में बैचा करते थे। पुलिस ने इस मामले में दो बाइक चोरों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही से पांच चुराई गई बाइको को बरामद किया है।फिलहाल दोनो शातिर वाहन चोरों से पूछताछ कर जेल भेजने की क
आपको बता दें यह वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में उस वक्त हासिल की, जब एसपी मनोज कुमार सोनकर के निर्देश पर पुलिस अपराधियो के खिलाफ धरपकड अभियान चला रही थी।इसी दौरान पुलिस ने दो बाइक चोर गिरोह के सदस्य वीरपाल निवासी मानपुर नगरिया और कैलाश मोहल्ला चर्कतीर्थ थाना सोरों को गिरफ्तार किया है।जिनके कब्जे से तीन स्पेलेंडर वाहन, एक पेंशन प्रो के अलावा सातवीं बाइक पल्सर है।कार्रवाई की जा।
एएसपी आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि थाना सोरों पुलिस खुलासा द्वारा एक बडा अत्यंत सराहनीय कार्य किया है।अपनी कार्य कुशल क्षमता के तहत सूचना डबलप की ग ई। सूचना डबलप होने के बाद वीरपाल मानपुर नगरिया, कैलाश मोहल्ला चक्रतीर्थ थाना सोरों, एक बाइक बदायूं सिविल लाइंस में अभियोग पंजीकृत दर्ज है। वहां से पुलिस आ रही है। इस संबंध उचित कार्रवाई करने के लिए हैं,बांकी मोटर साइकिल हैं, उनका स्पष्टीकरण चेक कराया जा रहा है।कुछ के नंबर फर्जी हैं।



