Breaking देश – विदेश नई दिल्ली महाराष्ट्र

कोई मुफ्त में पहुंचा रहा ऑक्सीजन, कोई उपलब्ध करा रहा मेडिकल सुविधाएं! मिलें लखनऊ के कोरोना वॉरियर्स से

मुंबई में तेजी से फैल रहा है कोरोना (फ़ाइलफोटो)http://dailynewsmedianetwork.com
मुंबई में तेजी से फैल रहा है कोरोना (फ़ाइलफोटो)http://dailynewsmedianetwork.com

 

  • कोरोना महामारी की मार से यूपी की राजधानी लखनऊ भी अछूती नहीं है. लेकिन संकट के इस दौर में लखनऊ में भी कुछ लोग मददगार बनकर आगे आए हैं. कोरोना के चलते सबसे ज्यादा दिक्कत मरीजों के इलाज और ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर हो रही हैं और ऐसे समय में लखनऊ के मुकेश बहादुर सिंह लोगों की मदद के लिए अस्पतालों और घरों तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा रहे हैं, वो भी बिना कोई पैसे लिए. कोरोना महामारी की दूसरी लहर शुरू होने के बाद से मुकेश बहादुर सिंह सैकड़ों लोगों तक सिलेंडर पहुंचा चुके हैं. 
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क
  • मुंबई: स्लम इलाकों में कोरोना केस 10% से भी कम, हाई राइज बिल्डिंग्स में सबसे ज्यादा कहर
    कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से मुंबई समेत महाराष्ट्र में मिन..

 

  • देश के अलग-अलग हिस्सों की तरह ही आर्थिक राजधानी मुंबई भी कोरोना की मार से जूझ रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से मुंबई समेत महाराष्ट्र में मिनी … 
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क
  • बीएमसी के मुताबिक, मुंबई में अभी 1169 बिल्डिंग सील हैं, जबकि करीब 10 हजार फ्लोर सील किए गए हैं. इन सभी इलाकों में करीब 20 लाख लोग रहते हैं यानी इतने  लोग कंटेनमेंट जोन की जद में हैं. जिन बिल्डिंग में पांच से अधिक एक्टिव केस पाए जा रहे हैं, वहां पर इस तरह का एक्शन लिया जा रहा है.  

मुंबई में कोरोना का हाल: 
बीते 24 घंटे में आए केस: 7,381
बीते 24 घंटे में हुई मौतें: 58
कुल केस: 5,86,867
एक्टिव केस: 85,321
कुल मौतें: 12,412 

यहा भी पढे.