
इस एक्सचेंज से अंतरराष्ट्रीय कॉल को लोकल कॉल में बदल देता था जेल में बंद आरोपी उवैस अलाम मलिक,
संचार विभाग को पहुंचाता था लाखों रुपए महीने का राजस्व का नुकसान,
आरोपी गौतमबुद्ध नगर में भी इसी मामले में है जेल में बंद,
गौतमबुद्ध नगर जेल में बंद मास्टर माइंड उवैस अलाम की निशानदेही पर हुआ इस निजी टेलीफोन एक्सचेंज का ख़ुलासा,
एक्सचेंज से काफ़ी मात्रा में मिले सिम कार्ड सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण,
07 सिमबाक्स, 01 नेटवर्क बदलने वाला DINSTAR गेटवे, 01 लैपटाप, 01 यूपीएस,
04 ओपटिकल नेटवर्क टर्मिनेशन,
08 छोटी बेट्री,
11 सीपीयू ,
10 टीएफटी / मानिटर,
08 कि – बोर्ड,
08 माउस,
20 पावर केबिल,
02 हार्डडिस्क,
224 सिग्नल देने वाले सिप्रल एटिना,
05 नेटवकिंग केबल,
02 मोबाईल फ़ोन,
05 राउटर,
04 एक्सटेन्सन बोर्ड,
01 डायरी रंग काला,
आईडी ओवेश ELI India company,
87 BSNL के एक्टिव सिम कनेक्शन कार्ड,
162 सिम नम्बरिंग व 25 बिना नम्बरिंग कार्ड,
मुरादाबाद के थाना मझोला इलाके की ट्रांसपोर्ट नगर कॉलोनी के मकान नंबर ए 28 का मामला।