
आगरा.के थाना मालपुरा के अंतर्गत धनौली में एक युवक 40 45 वर्ष ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली , युवक की आत्महत्या करने के पीछे दोनों पड़ोसियों का आपसी विवाद बताया गया ।
आगरा के थाना मालपुरा के अंतर्गत धनौली में एक युवक इसरी ने आज फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली, हत्या के पीछे उसके पड़ोसी भूरा हरी छोटू इम्लेश के द्वारा मृतक के पिता के साथ मारपीट और उसके परिजनों के साथ मारपीट बताई गई ।
मृतक की पत्नी ने बताया कि वह घरों में झाड़ू बर्तन करने का काम करती है उसके ससुर और पति घर पर थे कि पड़ोसियों नहीं सुबह पहले उसके पति और ससुर के साथ में अभद्रता की और उसके बाद में शाम को फिर दोबारा से उनके साथ मारपीट की जिससे हो तो करके उसके पति ने फांसी लगा ली।
आपसी विवाद में फांसी लगाने की सूचना पर थाना मलपुरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गए और आनन-फानन में पंचायत नामा भर के शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया । घटना के बारे में जानकारी देते हुए सीओ अछनेरा महेंद्र सिंह ने बताया कि पड़ोसियों की आपसी विवाद में एक 45 वर्षीय युवक के द्वारा आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम में मृत्यु के जो कारण आएंगे उनके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ।


