अब आवेदन प्रक्रिया 15 मई 2021 की बजाए एक जून 2021 से शुरू होगी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए एसआई और एएसआई के 1329 रिक्त पद भरे जाने हैं। पुलिस भर्ती बोर्ड ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है।

उत्तर प्रदेश. इसमें कहा गया है कि वर्तमान में कोरोना महामारी के मद्देनजर और अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए जरूरी प्रमाण पत्र बनवाने में आने वाली समस्याओं को देखते हुए एसआई और एएसआई पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया एक जून 2021 से शुरू की जाएगी. आवेदन 30 जून तक किया जा सकेगा।
यूपी पुलिस में एसआई और एएसआई बनने का सपना देख रहे युवक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
इन पदों के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से ग्रेजुएशन होनी चाहिए।
इसके अलावा टाइपिंग स्किल भी जरूरी है। इन पदों पर अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण और टाइपिंग टेस्ट के बाद होगा।



