अम्बेडकरनगर उत्तर प्रदेश लखनऊ

टूटा सारा रिकार्ड , गांवों में कोरोना से स्थित भयावह।

कोरोना ने जिस तरह शहरों में कोहराम मचाया था तो , अब कोरोना का कहर अब शहरों से निकल कर गाँव को भी अपनी चपेट में ले रहा है , गाँव मे भी अब बड़ी संख्या में कोरोना पाजीटिव मिल रहे है , एक एक गांव से चौकाने वाली रिपोर्ट सामने आ रही है ,

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क

अम्बेडकरनगर. जिले में अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गये हैं , चार दिनों से पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े में गिरावट देखी गई पर अचानक दो दिन से लगातार ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है , आज 251 पोसिटिव मरीज के साथ , चौकाने वाली रिपोर्ट सामने आई जिससे अधीकरियों के होश उड़ गए , भियांव ब्लाक के बिलारी गाँव मे 48 लोग एक साथ कोरोना पाजीटिव पाये गए है ,जिसके बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और सतर्क हो गया है, पूरे गाँव को सील कर दिया गया है ,

गाँव से आवागमन को बन्द कर दिया गया है , गाँव को सेनेटाइज कराया जा रहा है , स्वास्थ्य विभाग की टीम भी सक्रिय हो गयी है ,आर आर टी टीम द्वारा हर घर के हर सदस्य की जाँच की जाएगी सभी का सेम्पल लिया जाएगा ,मेडिकल किट की भी व्यवस्था है ,

हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम काफी देर से दोपहर बाद गाँव मे पहुँची , गाँव वाले के लिए कच्चा खाद्यन्न और सब्जी की व्यवस्था की गई है , गाड़ी गाँव मे जाएगी जिसे जो आवश्यकता होगी वो खरीद लेगा