
लखनऊ- उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ। प्रदेश के 43 जिलों में 187 पदों के लिए हुए उपचुनाव में 69.1 प्रतिशत वोट डाले गए। वोटों की गिनती मंंगलवार को प्रात: आठ बजे से होगी। जिन पदों के लिए उपचुनाव हुए उसमें प्रधान के 179 तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के आठ स्थान शामिल है। इन उम्मीदवारों की मौत 10 से 24 अप्रैल के बीच हुई और उसकी वजह से चुनाव रद हुआ था। इनमें से कई लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई।
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में नामांकन के बाद उम्मीदवारों का निधन होने के कारण उन स्थानों पर उपचुनाव कराए गए हैं। 11 मई को मतगणना संबंधित ब्लाक कार्यालयों में संपन्न होगी। उपचुनाव परिणाम आने के बाद ही नवनिर्वाचित सभी ग्राम प्रधानों को एक साथ शपथ ग्रहण कराई जाएगी।



