1 उत्तर प्रदेश- कानपुर के पनकी ऑक्सीजन प्लांट में आज सुबह रिफिलिंग के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक श्रमिक की मौत हो गई और कम से कम 2 घायल हो गए। दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित घटना स्थल पर पुलिस मौजूद है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। जरूरत के इस समय में जापान भारत के साथ खड़ा है। हमने फैसला किया है कि हम 300 ऑक्सीजन जेनरेटर और 300 वेंटिलेटर देने के साथ इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे: भारत में जापान के राजदूत सातोशी सुजुकी।

3 दिल्ली– ऑक्सीजन की कमी समेत कई मुद्दों पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, केंद्र देगा जवाब।

4 कोविड से लड़ने के लिए आवश्यक उपकरणों से भरा अमेरिकी विमान दिल्ली एयरपोर्ट उतरा।

5 इजरायल में भगदड़ मचने से 15 की मौत, 100 से ज्यादा घायल।

6 दिल्ली- रेमडेसिवीर की कालाबाजारी में डॉक्टर और लैब असिस्टेंट गिरफ्तार, 45 हजार में बेच रहे थे दवा।

7 पंजाब के बठिंडा जिले में एवीसी मोटर्स के शोरूम में अचानक आग लगने से वहां खड़े 40 वाहन जल गए।आग की सूचना पर तत्काल दमकल की कई गाड़ियों को भेजा गया। पुलिस के अनुसार आग का लगने का कारण मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

8 लखनऊ– CM योगी हुए स्वस्थ।CM के कोविड रिपोर्ट आयी नेगेटिव।

9 आगरा कोरोना संक्रमित सपा नेता रईसुद्दीन का इलाज के दौरान इंतकाल !

10 थाना ताजगंज के गुतला गांव में एक प्रेमी जोड़े ने पेड़ पर लटक कर की अपनी जीवन लीला समाप्त दोनों पुलिस मौके पर
