Breaking उत्तर प्रदेश कासगंज लखनऊ

चुनाव चिंह पाने को बेताब दिखे पंचायत प्रत्याशी लाँकडाउन के बावजूद भी सदर ब्लाक में लगा प्रत्याशियों का जमावड़ा कोविड को लेकर सोसल डिस्टेसिंग की उडाई धज्जियां।

 

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क

 

कासगंज. जनपद में पंचायत चुनाव को लेकर पंचायत प्रत्याशियों लाँकडाउन और कोविड के नियमो को ताक पर रख दिया। इस दौरान वह कोरोना के बिना खौफ के चलते चुनाव चिंह पाने के लिए बेताब दिखे।

आपको बतादें कि आज शनिवार यानि पंचायत चुनाव के लिए नाम वापसी और चुनाव चिंह मिलने थे।इसको लेकर जिले में लाँकडाउन होने के वाबजूद भी पंचायत प्रत्याशी चुनाव चिंह जनाने के लिए सुबह से अपनी अपनी ब्लाको में पहुंच गये।

जहां उन्होंने कोविड 19 द्वारा लागू किये जा रहे प्रोटोकॉल को ताक पर रखकर बिना सोसल डिस्टेसिंग के दिखे। जिससे साफ जाहिर होता है चुनाव के आगे कोरोना भी कोई मायने नहीं रखता।उधर इस भयावह बीमारी के चलते पूरा देश दहशत जुदा है।रिटर्निग अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सदर ब्लाक में 77 ग्राम पंचायत हैं।जिसमें 745 पर्चा दाखिल हुए थे। चेकिंग के दौरान सभी पर्चा सही पाये गये हैं।वहीं कुछ लोगों ने वापसी जरूर लिये हैं।

उधर कोविड प्रोटोकॉल को लेकर रिटर्निंग अधिकारी असहाय और विवश जरूर दिखाई दिये। उन्होंने कहाकि हम लोगों से अपील ही कर सकते हैं।