-
- देश में कोरोना का कहर, सरकार से लेकर जनता के कोरोना ने छुड़ाए पसीने ।
- covid-19 के बढ़ते मामलों पे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ली बैठक ।
- केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में lockdwon का कोई विचार नहीं ।
- कोरोना वैक्सीन लगने के बाद भी हो सकते है संक्रमित ।

नई दिल्ली(राजधानी):- भारत में कोरोना वाइरस के रोज आने वाले मामलों में शनिवार को एक बार फिर रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी हुई है। देश में एक दिन के अंदर कोरोना के 89 हजार 129 नए मामले आए हैं। हालांकि, इससे भी ज्यादा चिंताजनक कोरोना वायरस से हो रही मौतों के आंकड़ों में बढ़ोतरी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में बीते 24 घंटे में कोविड-19 की वजह से 714 लोगों की जान गई है।
इस दौरान देशभर में 44 हजार 202 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। अब देश में कोरोना के कुल 1 करोड़ 23 लाख 92 हजार 260 मामले हैं। इनमें से से 1 करोड़ 15 लाख 69 हजार 241 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। फिलहाल देश में कोरोना के 6 लाख 58 हजार 909 ऐक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1 लाख 64 हजार 110 तक पहुंच गया है।