उत्तर प्रदेश के जनपद फ़िरोज़ाबाद से विधान परिषद सदस्य डॉ. दिलीप यादव ने सदन में जमकर योगी सरकार की नीतियों पर हमला बोला और उन्होंने कहा कि महिलाएं नॉजबानों बहनो और बेटियों का बजट में कतई ध्यान नही रखा गया है इसमे किसान बीमा जो मिलता था किसानों को पांच लाख रुपये का जो किसानों के साथ दुर्घटना हो जाती थी मेरा सरकार से अनुरोध है कि पांच लाख से बढ़कर दस लाख करना चाहिए जिस किसान के पास खेती नही है और उसके दो बेटे है उनको भी किसान बीमा का लाभ मिलना चाहिए
किसानों को खेत की खतौनी बीस रुई में मिलती है जिसमे ये भी सरकार को करना चाहिए कि किस किसान के अंदर कितनी खेती उसके नाम।मे आती है और उन्होंने दर्जनों मुद्दो पर योगी सरकार पर सदन में हमला किया और कहा कि जहां पानी खारा आता है जिससे किसानों की फसल चौपट हो जाती है उसके लिए सरकार को किसानों को पानी फिल्टर करकर दिया जाए जिससे अच्छी फसल उगे