गोरखपुर। पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दामों में हुई बढ़ोतरी के विरोध में आज महानगर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेश पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बेतियाहाता स्थित बजाज पार्क के सामने पेट्रोल पंप के समक्ष योग गुरु और उद्योगपति बाबा रामदेव के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस पार्टी अब तक महानगर के विभिन्न जगहों पर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करती आ रही है लेकिन आज कांग्रेस पार्टी ने बाबा रामदेव को निशाना साधा। बाबा रामदेव के पोस्टर पर अंकित था कि अगर आज देश में भाजपा की सरकार होती तो पेट्रोल 30 रुपए लीटर और डीजल 17 रुपए लीटर बिक रहा होता यह बयान बाबा रामदेव ने वर्ष 2013 में जारी किया था। उस समय केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार थी। कांग्रेसियों ने बाबा रामदेव के उसी बयान को आधार बनाकर आज बाबा रामदेव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि हम बाबा रामदेव का आह्वान करते हैं कि आप अवतरित हुई है और आप ने बयान दिया था कि अगर देश में भाजपा की सरकार होती तो पेट्रोल और डीजल के दाम कम होते तो आज भाजपा की सरकार है आप अवतरित हुई है और पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी लाइए जिससे देश की जनता को महंगाई से निजात मिल सके। कांग्रेस पार्टी थे महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि बाबा रामदेव देश की जनता को बरगलाने का कार्य कर रहे हैं उन्होंने मीडिया के माध्यम से बड़े ही विश्वसनीय ढंग से कहा था कि अगर केंद्र में बीजेपी की सरकार बनती है तो पेट्रोल का दाम ₹35 प्रति लीटर होगा, गैस सिलेंडर का दाम कम होगा सब्सिडी मिलेगी, लेकिन आज उसका उल्टा हुआ, केवल पूजी पतियों को फायदा पहुंचाई है यह सरकार, यह सरकार जनता को छलावा देकर विगत 7 वर्षों से सत्ता पर बैठी हुई है, आज पेट्रोल का दाम देश में 100 रुपए से ऊपर हो गया है और जो बाबा रामदेव ने वादा किया था आज उनके वादे को लेकर के हम लोग उन पर फोटो लगाकर हम गोरखपुर के कांग्रेस जन यह मांग करते कि हे बाबा रामदेव आप अवतरित होइए और आपने जो वादा किया था, जनता के बीच में जाकर आप ने उन्हें भरोसा दिलाया था, कि देश को ₹35 लीटर पेट्रोल मिलेगा वह वादा कहां गया।
Related Articles
Monkey pox alert : स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट, बाहर से आने वाले लोगों की होगी स्क्रीनिंग
लखनऊ : मंकी पॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इस बीमारी से प्रभावित देशों से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं। संदिग्धों के नमूने जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) पुणे भेजे जाएंगे। केरल के बाद दिल्ली में भी मंकी पॉक्स के मरीज मिल […]
राजधानी लखनऊ में कोविड बेड की संख्या उपलब्ध कराने की कवायद अस्पतालों की मनमानी से नहीं चढ़ पाई है परवान।
बुधवार से शुरू पोर्टल पर पहले दिन 71 में से 25 निजी अस्पतालों ने दिया व्योरा 46 अस्पतालों ने अभी तक नही अपलोड किया है व्योरा 25 अस्पतालों के व्योरा में कुल 665 बेड दिखे है खाली यह साफ नहीं हो पा रहा है कि इनमें से कितने में ऑक्सीजन की है समस्या […]
लखनऊ.समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की है।
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षअखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी मुख्यालय, 19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में अजीत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक में समाजवादी पार्टी कार्यालय में पार्टी का ध्वज झुका दिया गया। अखिलेश यादव […]