Breaking सहारनपुर

सहारनपुर में सट्टे कारोबारियों की पुलिस को खुली चुनोती वीडियो वायरल

 

सहारनपुर में छोटी बड़ी वारदातों पर अंकुश लगाने का दावा करने वाली पुलिस को अब खाईवाड् यानि सट्टे का कारोबार करने वाले सीधे चुनौती दे रहे हैं …..सहारनपुर नगर क्षेत्र के कई थाना क्षेत्रों में खुलेआम खाए वाडी यानी सट्टे का कारोबार चरम सीमा पर है ….सट्टे का कारोबार करने वाले लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है….. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी ऑफिस की तरह बिना खौफ के यह लोग सट्टे के नंबर अंकित कर रहे हैं ….और लोग भी पैसे देकर अपना नंबर लिखवा रहे हैं….. वायरल वीडियो थाना मंडी क्षेत्र की बताई जा रही हैं ….जबकि थाना नगर क्षेत्र के 5 थानो में सट्टे की खाई बाड़ी चरम सीमा पर है ….