फिरोजाबाद-किड्स कार्नर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल प्रांगण में बसंत पंचमी उत्सव को बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय को पीले पीले गुब्बारों एवं पीले दुपट्टों से सजाया गया। ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे बसंत स्वयं प्रांगण में आया हो
कार्यक्रम के प्रारम्भ में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रूपाली भटनागर, विद्यालय सीईओ विख्यात भटनागर एवं शर्मा मैम ने मां सरस्वती के चित्रपट के सम्मुख माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित व सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का प्रारम्भ हुआ। इस पावन बेला पर प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर ने ऋतुओं के राजा बसंत आगमन एवं मां सरस्वती के प्रादुभाव पर प्रकाश डाला। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि मां सरस्वती के हाथों में चमकती माला जीवन सफलता एवं प्रगति का का प्रतीक है। पुस्तक के माध्यम से हम ज्ञान अर्जित कर प्रकाशित कर सकते हैं वीणा के तारों के स्वर हमारे जीवन को संगीतमय कर देते हैं। कमल हमेशा कीचड़ में ही खिलता है। संदेश देता है कि परिश्रम ही जीवन को सफल बनाता है। मां सरस्वती का वाहन हंस विवेक द्वारा जीवन में नीर क्षीर करना सिखाता है। उन्होंने कहा कि इन सभी प्रतीकों को जीवन में धारण कर जीवन को श्रेष्ठ बनाने का प्रयास करना चाहिये
मां सरस्वती महत्व को उन्होंने श्लोक काकचेष्टा वकोध्यानं, श्वाननिद्रा तथैव च, अल्पहारी, गृहत्यागी, विद्यार्थी पंच लक्षणम् के माध्यम से कैसा जीवन अपनाना चाहिये बताया। उन्होंने कहा कि अगर मां सरस्वती जी के गुणों का बच्चों में कुछ अंश भी आ जाये तो जीवन धन्य हो जाता है। इसलिए हमारा प्रयास होता है कि बच्चों को उनकी महत्ता पता चले और मां सरस्वती के आशीर्वाद से वे सफलता की ओर बढ़ें। अंत में राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। स्कूल प्रबंधक डा. मयंक भटनागर ने बसंत पंचमी पर्व की सभी को शुभकामनायें देते हुये सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की