लखनऊ. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने किसानों को आतंकवादी कहे जाने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी इसके लिए तत्काल माफी मांगे। उन्होंने कहा कि आंदोलन में मारे गये रामपुर निवासी 20 वर्षीय नवरीत सिंह के अंतिम अरदास में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के शामिल होने से भाजपा के नेता बौखला गये हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता व सरकार अन्नदाता किसानों की अग्नि परीक्षा न ले। अनर्गल व घृणित आरोपों पर माफी मांगे और तीनों काले कानून वापस ले। उन्होंने कहा कि भाजपा भयभीत होकर मानसिक विक्षिप्तता का प्रमाण देने के बजाए अपने आपको पतन के मार्ग से बाहर निकालकर अन्नदाता किसानों की मांग स्वीकार करे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही किसान आंदोलन को तरह-तरह के आरोप व नाम देकर उसे पहले दिन से बदनाम करने का षड्यंत्र कर रही है और अब वह तीन काले कृषि कानूनों के विरुद्ध संघर्षरत किसानों के दुख दर्द में शामिल होने पर मृतकों को आतंकी बताकर अन्नदाता किसानों का अपमान कर रही है, साथ ही साथ देश के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम भी कर रही है जिसके लिए उसे तत्काल माफी मांगनी चाहिए।