Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

न्याय के लिए दर दर भटक रही महिला सिपाही ,योगी का महिला हेल्प डेस्क का सपना हो रहा तार तार

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ ने प्रदेश में महिलायों की शुरक्षा व न्याय के लिए महिला हेल्प डेस्क की स्थापना किया है , पर जब एक महिला सिपाही खुद अपने ऊपर अत्याचार और शोषण का आरोप खुद यहां तैनात सिपाही पर ही लगा रही हो और न्याय के लिए अफसरों के चौखटें नाप रही हो तो यहां प्रदेश के मुखिया का महिला शुरक्षा का सपना तार तार हो रहा है । – मामला अम्बेडकरनगर जिले का है जहां पुलिस लाइन में तैनात सिपाही मऊ जिले का रहने वाला गोविंद चौहान जो अम्बेडकरनगर जिले की रहने वाली सुधा सिंह से प्यार का नाटक करता रहा और शादी का झांसा देकर उससे जिस्मानी रिस्ता भी कायम किया , दबाव बनाने के बाद गोविंद ने 10 मई 2020 को सुधा से कोर्ट मैरिज कर लिया , और उसे उसके हाल पर छोड़ दिया

सुधा सिंह ने आरोप लगाया कि प्यार और शादी के नाम पर मेरी साथ धोखा हुआ है ,उसने आरोप लगाया कि जब मैं अपने ससुराल पहुंची तो उसे वहां तरह तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा , दहेज की मांग के साथ उसे खाना पीना नही दिया जाता था , ससुराल से प्रताड़ित होकर सुधा वहां से जब वो अपने पति सिपाही पति गोविंद से मिलने अम्बेडकरनगर पुलिस लाइन पहुंची तो उसके साथ मार पिटाई किया और जान से मार देने की धमकी देकर भगा दिया , जब इसकी लिखित शिकायत उसने जिले के आलाधिकारी से किया तो उसे कार्यवाही के नाम पर महिला थाना भेज दिया गया , वहां भी सुधा की कोई सुनवाई नही हुआ, दो दिनों से लगातार ये महिला सिपाही न्याय के लिए दर दर भटक रही है पर इसकी सुनने वाला कोई नही , ऐसे में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ का महिला शुरक्षा का सपना यहां तार तार हो रहा है , जब महिला सिपाही की कोई सुनाई नही हो रही तो आम महिलायों का क्या हाल होगा आप सहज ही अंदाज लगा सकतें हैं ,