Breaking उत्तर प्रदेश

अतिक्रमण का विरोध .प्रशासन द्वारा कल हटाया गये अतिक्रमण को लेकर सपा के पूर्व विधायक विजय पासवान ने लोगो से की मुलाकात वही प्रशासन द्वारा हटाये गए अतिक्रमण को बताया गलत जहाँ लोगो को बिना नोटिस दिए ही उनके दुकानों व आशियानों पर चला प्रशासन का जेसीबी जहाँ ठंड के मौसम में लोग बिना छत के ही खुले आसमान में रहने को हुये मजबूर वही पूर्व विधायक ने कहा कि यह सरकार केवल गरीबो का घर उजाड़ने का काम कर रही हैं जहाँ ठंड के मौसम में इनके पास देने के लिए कम्बल तक नही है वही प्रशासन भी इन्ही के इशारे पर काम कर रही हैं हम समाजवादी के लोग गरीबो के साथ है और उनके हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे इसके लिए चाहे जो करना पड़े हम समाजवादी पिछे नही हटेंगे। वही दुकानदारों ने कहा कि हम लोग अपने परिवार का पालन पोषण करते थे अब खाने तक के मोहताज है हमारे बच्चे।