समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव का मानना है कि कर्पूरी ठाकुर ने राजनीति में भी सेवा भावना को प्रमुखता दी थी। वह सदा गरीबों के लिए लड़ते रहे। वह दो बार मुख्यमंत्री रहे, लगातार विधायक रहे किन्तु उनका जीवन बेदाग रहा। अपनी सादगी और ईमानदारी के लिए वे जाने जाते थे। उनका जीवन लोगों के लिए आदर्श से कम नहीं।
श्री यादव ने हमेशा कहा कि समाजवादी पार्टी ने सामाजिक न्याय की अवधारणा के समर्थन में जातीय जनगणना की मांग की है। इससे जनसंख्या के अनुपात में सभी को अधिकार और सम्मान मिल सकेगा। भाजपा आरक्षण के साथ साजिश कर रही है। समाजवादी पार्टी ने 17 जातियों को भी एस.सी. की सुविधाएं देने का प्रयास किया था। समाजवादी पार्टी की सरकार में गरीबों, दलितों तथा समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर तमाम सुविधाएं दी गई थीं।
जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती के अवसर पर डाॅ0 आर. के. पाठक, एस.के. राय, अतुल शर्मा, दिवाकर जोशी उत्तराखण्ड, नरेश सेन हरियाणा, दिग्विजय सिंह देव प्रदेश अध्यक्ष छात्र सभा, राम प्रसाद सविता, एस.पी. नंद, प्रदीप सविता, मनीष सिंह, वीरेन्द्र सेन बंटी, डाॅ0 राजवर्धन सिंह जाटव, जयवीर सिंह पासी, दानिश सिद्दीकी, सुनील सोनी, राजेश शुक्ला विमल, राहुल सविता, राजेश शर्मा, राजू सविता, सतीश शर्मा, डाॅ0 प्रमोद सविता, मोहित वर्मा, बृजेश शर्मा, विनय नंद, प्रमोद सविता, अंकित सविता, विजय सेन, सुभाष यादव, अजय यादव, अरविन्द पटेल, अनिल यादव मास्टर, प्रमोद चैधरी, अरूण शर्मा, रहमत अली मोनू, अजीम खान आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की है।




