गोरखपुर के कोरोना वैकसीनेशन के साथ ही वायल की आपूर्ति भी तेज हो गई है. बुधवार को 8,532 वायल वैक्सीन गोरखपुर पहुंची. पहली बार भारत बायोटेक की को-वैक्सीन भी जिले को मिली है. 41 केन्द्रों पर कुल 4100 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाया जाएगा. 22 जनवरी को गोरखपुर के सीएमओ डा. सुधाकर पाण्डेय भी वैक्सीन लगवाएंगे. उनका नाम भी पोर्टल पर आ गया है. गोरखपुर में दोनों वैक्सीन गोरखपुर के पास हो गई है. पहले 28,130 डोज कोविशील्ड वैक्सीन आई थी. इसके अलावा 2,670 को-वैक्सीन आई हुई है. 24,500 कोविशील्ड वैक्सीन को दूसरे डोज के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
गोरखपुर के सीएमओ डा. सुधाकर पाण्डेय ने बताया कि गोरखपुर के 41 केन्द्रों पर 4100 लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक टीकाकरण होगा. हर केन्द्र पर 100 लोगों को टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी चल रही है. लोगों को मैसेज के माध्यम से टीकाकरण की जानकारी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि लोगों के मन में किसी भी तरह की दुविधा नहीं है. पिछली बार पोर्टल चलने में दिक्कत थी. इस बार ऐसी कोई समस्या नहीं है. लोगों को फोन करके बुलाना पड़ा था. लेकिन, इस बार लोगों को पहले से मैसेज मिल गया है.
उन्होंने बताया कि पहले फेज में 310 लोगों को टीका लगाया गया. लेकिन, किसी को किसी भी प्रकार का कोई रिएक्शन नहीं हुआ. पूरे देश में ढाई लाख लोगों ने वैक्सीनेशन कराया है. किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत किसी को नहीं हुई है. वे लोग पूरी तरह से तैयार हैं. वे खुद बसंतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर टीकाकरण कराएंगे. उन्होंने कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि उन्हें वैक्सीन लग रही है. जिसका भी नंबर आता जाए, वे सभी लोगों से अपील करते हैं कि वे टीकाकरण जरूर कराएं. इससे किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं है. ये उनके सुरक्षित जीवन के लिए जरूरी है.
गोरखपुर में 20 जनवरी को लखनऊ से स्वास्थ्य विभाग की टीम सड़क मार्ग से वैक्सीन लेकर लौटी. विभाग की टीम 132 वायल भारत बायोटेक की वैक्सीन को-वैक्सीन लखनऊ से आई है. जो सीएमओ कार्यालय के स्टोर में रखी गई है. पहली बार जिले में भारत बायोटेक की वैक्सीन पहुंची है. यह वैक्सीन 10 एमएल की है. इसके एक वायल में 20 लोगों को टीका लगेगा. 20 जनवरी को स्पाइस जेट की फ्लाइट से कोविशील्ड की दूसरी खेप पहुंची है. इसे मुम्बई से लाया गया है. दूसरी खेप में सात बक्सों में 8,400 वायल सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड है. इस वैक्सीन को एडी हेल्थ कार्यालय के स्टोर में सुरक्षित रख दिया गया है. इसमें गोरखपुर-बस्ती मंडल के जिलों की वैक्सीन है.
22 जनवरी को गोरखपुर के 41 बूथों पर 4100 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी शुरू हो गई है. हर बूथ पर 100-100 लोगों को बुलाया गया है. हर जगह वैक्सीनेटर तैनात कर दिए गए हैं. वैक्सीन और इमरजेंसी दवाओं की किट पहुंचा दी गई है. कुल 25,110 लोगों को प्रथम चरण में वैक्सीन लगाई जानी है. शासन ने निर्देश दिया है कि आधी संख्या में लोगों को जनवरी माह में ही लगा दिया जाए. 16 जनवरी को 310 लोगों को लगाई जा चुकी है. इस माह 22, 28 और 29 जनवरी को टीकाकरण की तारीख तय की गई है. प्रतिदिन 4100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
डॉ. सुधाकर पांडेय सीएमओ गोरखपुर




