Breaking आगरा उत्तर प्रदेश कानपुर लखनऊ

लखनऊ यूनिवर्सिटी: शताब्दी समारोह का सीएम करेंगे शुभारंभ और पीएम समापन, देखें- कार्यक्रम की रूपरेखा 

लखनऊ यूनिवर्सिटी शताब्दी समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। समारोह के दौरान होने वाले कार्यक्रमों और अतिथियों की सूची को अंतिम रूप दिया जा चुका है। समारोह का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे तो समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली मौजूद रहेंगे।

लविवि कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि 19 नवंबर को शुरू होकर यह समारोह 25 नवंबर तक चलेगा। समारोह के दौरान कुमार विश्वास, मालिनी अवस्थी, अनूप जलोटा, डीजे नारायण और सलीम आरिफ अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस दौरान पूर्व विद्यार्थियों के साथ ही वर्तमान विद्यार्थी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे।
क्रिकेटर सुरेश रैना भी समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। वीसी ने बताया कि शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी के साथ ही उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे, जबकि अंतिम दिन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आने की स्वीकृति दे दी है। प्रधानमंत्री वर्चुुअली उपस्थित होंगे तथा विवि पर डाक टिकट, सिक्का, कॉफी टेबल बुक तथा डॉक्यूमेंट्री का विमोचन इसी समारोह में होगा।
प्रो. राय ने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम में शताब्दी पदयात्रा, आर्ट फेस्ट, साइंस फेस्ट, लिटरेरी फेस्ट समेत नुक्कड़ नाटक, हेरिटेज वाक व स्पोर्ट्स प्रतियोगिताएं होंगी। लविवि के विभिन्न विभागों में स्थित म्यूजियम भी इस समारोह के दौरान आम जनता के लिए खुले रहेंगे। स्कूली बच्चों व युवाओं के लिए भी विवि परिसर एक सप्ताह खुला रहेगा। वे यहां आकर विवि की ऐतिहासिक धरोहर, इमारत व म्यूजियम देख सकेंगे।