Breaking लखनऊ

दीपावली के बाद हुई बारिश ने सुधार दी लखनऊ की हवा की सेहत, यहां देखें- एक्यूआई का हाल

लखनऊ की जिस बिगड़ी हवा को 17 विभाग मिलकर सुधार नहीं सके, वह काम दीपावली बाद हुई बारिश ने कर दिया। सोमवार को हवा सुधरकर बहुत खराब से खराब की श्रेणी में आ गई। वहीं, बारिश का असर मंगलवार को भी दिखा। लंबे समय बाद शहर की हवा सुधरी हुई (एक्यूआई 128) मिली, जोकि, नवंबर के पहले सप्ताह में खतरनाक हो चुकी थी।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रिकॉर्ड के मुताबिक लखनऊ की हवा में तेजी से सुधार आया है। छह नवंबर को एक्यूआई 449 पहुंच गया था। इसके बाद भी यह लगातार 400 के नजदीक रिकॉर्ड हुआ। जिला प्रशासन और यूपीपीसीबी के इसे कम करने की कवायद के बाद भी एक्यूआई 200 से नीचे नहीं लाया जा सका। यूपीपीसीबी के अधिकारियों का मानना है कि प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों पर सख्ती के बाद अब बारिश ने बड़ी मदद की है।