Breaking सुल्तानपुर

सुल्तानपुर.दो कारों की भिड़ंत से एक कार में लगी आग, बीच सड़क पर कार से निकल रही आग की लपकें, कार सवारों की घायल होने की आ रही सूचना, घटना स्थल पर पुलिस नही मौजूद, लगातार अगल बगल से आ जा रहीं गाड़ियां, हो सकती है बड़ी घटना, आलाधिकारी बेखबर, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत इलाहाबाद-फैजाबाद राजमार्ग पर पकड़ी के पास का मामला।