Breaking आगरा

ब्लड कनेक्ट संस्था ने ब्लड डोनेट कर मनाया नया साल

आगरा। आज ब्लड कनेक्ट फाउंडेशन और एस एन मेडिकल ब्लड बैंक द्वारा नया साल के उपलक्ष में अशोक कॉस्मॉस मॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में 29 युवाओं ने आगे आकर  बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया । साथ ही ब्लड कनेक्ट फाउंडेशन की अध्यक्ष , पूजा  मिस्त्री  ने रक्तदान की जरूरत और रक्त की रोज जरुरत पर विषय रखा और साथ ही रक्तदान पर युवाओं के योगदान पर प्रकाश भी डाला आए सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया और साथ ही दोनों संस्थाओं के कार्यकर्ता जिन्होंने अपना योगदान दिया उनको भी धन्यवाद प्रकट किया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कनिष्का गोयल, प्रणय शर्मा ,उजमा आदिल, अंकित अमरनानी, मालविका कुलश्रेष्ठ, दीक्षा, महक बत्रा , रश्मि धनवानी आदि उपस्थित रहे।