विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विद्युत वितरण खंड रेजिडेंसी लेसा लखनऊ के अधीन विद्युत वितरण उपखंड राजेंद्र नगर के 33/11 के०वी० विद्युत उपकेंद्र, जी०टी ०आई ० पर संविदा कर्मचारी मोहम्मद इनाम का है बोलबाला। GTI विद्युत उपकेंद्र पर तैनात संविदा कर्मचारी मोहम्मद इनाम जोकि बिजलीघर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर पैतृक आवास में निवास करता है। इसके पैतृक आवास का पता 80/1 रामबाग बांसमंडी लखनऊ है। विभागीय सूत्रों के अनुसार इसने अपने आधार कार्ड में अपनी बहन के घर का पता पारा कॉलोनी देवपुर पारा लखनऊ दर्ज करा लिया है।
उसकी पत्नी और बच्चों के आधार कार्ड में उसके पैतृक आवास 80/1 रामबाग बांसमंडी का पता दर्ज है। रिया केजरीवाल प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के आदेशानुसार और विभागीय नियमों के अंतर्गत कोई भी संविदा कर्मचारी अपने गृह विद्युत उपकेंद्र पर कार्य नहीं कर सकता है लेकिन इसकी दबंगई और भ्रष्टाचार का बोलवाला इतना है कि कोई भी अधिकारी और कर्मचारी इसके सामने बोलने की हिम्मत नहीं रखता है। उपभोक्ताओं द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि अभद्र व्यवहार गाली गलौज और अवैध वसूली भी करता है। यदि किसी उपभोक्ता द्वारा इसे अवैध धनराशि नहीं दी जाती है तो उसका मीटर लगाने में लापरवाही करता है। जो मीटर लगाने के लिए लेकर जाता है उन मीटर को हफ्तों तक अपने घर में रखता है उपभोक्ता द्वारा 27 जुलाई 2025 को नवीन संयोजन का भुगतान कर दिया है लेकिन उपभोक्ता के परिसर पर मीटर दिनांक 6 अगस्त 2025 तक स्थापित नहीं किया है। मीटर से छेड़छाड़ करके मीटर उपभोक्ता के घर पर लगाता है फिर कुछ दिन बाद जाकर कहता है आपका मीटर टेंपर्ड है इसे बदलवाना होगा फिर अवैध वसूली करता है।मोहम्मद इनाम को JE और एसडीओ का संरक्षण प्राप्त है। जिससे उसका मनोबल बढ़ा हुआ है। खुलेआम धमकी देता है कि JE और एसडीओ को भी शेयर देता हूं । मेरी कहीं भी शिकायत कर दो मेरा कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता है यदि मेरी कहीं भी शिकायत की और मुझे मालूम पड़ गया तो उसको जूतों से डालकर मारूंगा । उच्च अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार कोई भी संविदा कर्मी निवास कर रहे विद्युत उपकेंद्र पर कार्य नहीं कर सकता है। मोहम्मद इनाम की जी०टी०आई० बिजलीघर पर तैनाती है उसी विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत निवास करता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके घर पर छापामार कार्यवाही की जाए स्टोर से जारी सामान इसके घर पर बरामद होगा जोकि इसके घर पर नहीं होना चाहिए। इस आदेश के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अब देखना यह हुआ कि मोहम्मद इनाम पर विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की जाती है या नहीं । क्या विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रबंध निदेशक के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जाएगी या फिर इस दबंग संविदा कर्मी पर कार्रवाई होगी।



