मुडिया पूर्णिमा मेले में उत्तर मध्य रेलवे ने चलाईं 208 स्पेशल ट्रेने: पिछली साल से 25℅ अधिक आये यात्री रेलवे को 3 करोड़ से अधिक कमाई हुई। मेला 5 जुलाई से 12 जुलाई तक चला। सुरक्षा की दृष्टि से जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए जिससे कोई जनहानि न होने पाए। बहुत ही शांति से मेले का आयोजन हुआ। 1500 से ज्यादा बसों का संचालन यात्रीयों के आवागमन मे लगाया गया जो यात्रीयों को रेलवे स्टेशन से गोवर्धन लाने ले जाने मे लगाई गयी जिससे किसी को असुविधा न हो। 20 करोड़ से ज्यादा का व्यापार हुआ।



