हरियाणा पंजाब और यूपी के 16 मुकदमों में वांछित चल रहा था बदमाश संदीप। कानपुर से 4 करोड़ की निकिल प्लेट लूटकांड और 4 ट्रक ड्राइवरों की हत्या की घटना को बदमाश ने दिया था अंजाम। कानपुर पुलिस ने आरोपी पर घोषित किया था एक लाख रुपए का इनाम। ट्रक ड्राइवर की हत्या के बाद लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का था सरगना। हरियाणा के रोहतक जिले का रहने वाला बदमाश बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र के माविकला इलाके में ढेर।





