Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : नए डीजीपी राजीव कृष्ण ने लिया चार्ज

लखनऊ

उत्तर प्रदेश के नए कार्यवाहक डीजीपी IPS राजीव कृष्ण 1991 ने 11 आईपीएस अफसर को सुपरसीड करते हुए महानिदेशक की कुर्सी हासिल की है, जिसमें वर्ष 1989 बैच के IPS शफी अहसान रिजवी, IPS आशीष गुप्ता, IPS आदित्य मिश्रा, वर्ष 1990 बैच के IPS संदीप सालुंके, IPS दलजीत सिंह चौधरी, IPS रेणुका मिश्रा, IPS बिजय कुमार मौर्य, IPS एमके बशाल, IPS तिलोत्तमा वर्मा, वर्ष 1991 बैच के IPS आलोक शर्मा और IPS पीयूष आनंद हैं !