Breaking उत्तर प्रदेश

Weather Update : मौसम विभाग ने 60 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट दी आंधी और बारिश की चेतावनी

एक बार फिर मौसम विभाग ने शनिवार को 60 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। शनिवार रात से रविवार तक इन जिलों में तेज बारिश या फिर आंधी बारिश का असर देखने को मिल सकता है।मौमस विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, शनिवार को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों इलाकों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इस दौरान गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कुछ इलाकों में बिजली गिरने का भी खतरा बना हुआ है।