Breaking उत्तर प्रदेश वाराणसी

वाराणसी में आंधी ने मचाया तांडव, पीएम जनसभा स्थल पर टेंट-बैनर क्षतिग्रस्त, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने फील्ड पर उतरे अफसर

वाराणसी। जनपद में गुरुवार को अचानक से आई आंधी और उसके बाद बूंदाबांदी से गर्मी से थोड़ी राहत मिल गई। वहीं अचानक से हुए मौसम में इस बदलाव से अजन्ता को थोड़ी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा। दोपहर में आई आंधी में कई जगहों पर टिन शेड उड़ गए। वहीं कई पेड़ों की टहनियां टूट कर गिर पड़ी। जिससे आवागमन में विघ्न उत्पन्न हो गया। इसके अलावा इस आंधी में सबसे बड़ा नुकसान मेहंदीगंज में हुआ है। यहां पीएम के जनसभा स्थल पर कई जगहों पर टेंट उखड़ने से बच गया। जनसभा स्थल पर लगे तिरपाल कई जगहों से फट गए। स्वागत में लगे बैनर भी फट गये। इसके अलावा लोगों के बैठने की कुर्सियां इधर उधर बिखरी हुई नजर आई। हालांकि आंधी के समाप्त होते ही प्रशासनिक खेमा अलर्ट मोड पर आ गया। अफसर मैदान मे उतरकर स्थिति को सुधारने में जुट गए। गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह प्रधानमंत्री की जनसभा प्रस्तावित है। ऐसे में सुबह से पहले ही स्थिति यथावत करनी है। अफसर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुट गये हैं।