प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई बैठक में अगले मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर ज्ञानेश कुमार के नाम पर मुहर लगी है. मौजूदा सीईसी के रिटायरमेंट के बाद वह पदभार ग्रहण करेंगे. राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं.ज्ञानेश कुमार की पुत्री और दामाद दोनों यूपी कैडर के IAS हैं.
ज्ञानेश कुमार की पुत्री मेधा रूपम DM कासगंज के पद पर तथा दामाद मनीष बंसल DM सहारनपुर के पद पर तैनात है.ज्ञानेश कुमार ने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। इसके बाद आईसीएफएआई, इंडिया से बिजनेस फाइनेंस और एचआईआईडी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए से पर्यावरण अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है। वे 1988 बैच के केरल कैडर के अधिकारी हैं।



