Breaking एटा

एटा में हो सकता था दूसरा विकरु हत्याकांड, पुलिस की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा। 21 दिसंबर को अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा और उनके परिवार के द्वारा एसडीएम और सीओ के साथ पुलिस टीम के ऊपर किया गया था जमकर फायरिंग और पथराव, एक अरबाज नाम के राहगीर को लगी थी गोली। फायरिंग और पथराव के वीडियो हुए सोशल मीडिया पर वायरल। 21 दिसंबर को एटा पुलिस की सक्रियता ने जान पर खेलकर एक बड़ा हादसा होने से बचाया, जा सकती थी कई पुलिसकर्मी और सिविलियन जान। एक मकान स्वामित्व को लेकर 2 अधिवक्ता के बीच का चल रहा था जमीनी विवाद। न्यायालय का मकान पर यथा स्थति का (स्टे) का आदेश ,अधिवक्ता द्वारा किया जा रहा था अवैध कब्जा, दूसरे पक्ष की शिकायत के बाद पुलिस पहुंची थी न्यायालय के आदेश का पालन कराने। एसएसपी एटा ने निष्पक्ष जांच कराते हुए कार्रवाई का दिया भरोसा। एटा के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के कटरा मोहल्ला में हुई थी घटना।