प्रयागराज: महाकुंभ के दौरान आज अखाड़ों का अमृत स्नान शुरू हो गया है। संगम नोज पर साधु-संत अमृत स्नान करेंगे, और सभी 13 अखाड़े इस पवित्र अवसर पर स्नान करेंगे। 3 पीठ के शंकराचार्य एकसाथ स्नान करेंगे, जो एक ऐतिहासिक और धार्मिक पहलू है। मेला प्रशासन ने अखाड़ा मार्ग को खाली करवा दिया है, ताकि श्रद्धालु बिना किसी रुकावट के स्नान कर सकें। यह आयोजन बड़े धूमधाम से किया जा रहा है और श्रद्धालु आस्था के साथ संगम में स्नान कर रहे हैं।





