Breaking नई दिल्ली

New Delhi : केंद्र सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, जानें बजट से पहले कैबिनेट ने क्या-क्या फैसला लिया

नई दिल्ली ( DNM DIGITAL): केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार (MOdi Govt) ने बड़ा फैसला लेते हुए कच्चे जूट पर एमएसपी (MSP Hike On Jute) में इजाफा कर दिया है. बुधवार को कैबिनेट की बैठक के परिणामों के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने ये जानकारी शेयर की. उन्होंने बताया कि विपणन सीजन 2025-26 के लिए कच्चे जूट के एमएसपी को बढ़ाकर 5,650 रुपये प्रति क्विंटल करने को मंजूरी दी गई है. Also Read – जलगांव रेल दुर्घटना: सीएम ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा के बाद कच्चे जूट की एमएसपी में 6 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. मौजूदा MSP के आधार पर देखें तो सरकार की ओर से ये समर्थन मूल्य 315 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर विपणन सत्र 2025-26 के लिए 5,650 रुपये किया गया है. PlayUnmute Loaded: 1.54% Fullscreen केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल में बैठक में लिए गए इस महत्वपूर्ण फैसले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कच्चे जूट पर नया एमएसपी इसके औसत उत्पादन लागत पर 66.8% का लाभ पहुंचाने वाला साबित होगा. मतलब सरकार के इस फैसले से जूट उत्पादकों को फायदा होने वाला है. मोदी सरकार की शुरुआत में साल 2014-15 में कच्चे जूट का एमएसपी 2,400 रुपये प्रति क्विंटल था, जो ताजा बढ़ोतरी के बाद अब 5,650 रुपये प्रति क्विंटल हो चुका है यानी इसमें दोगुने से ज्यादा का इजाफा हुआ है