25 दिसंबर को रात 1 बजकर 42 मिनट पर उन्होंने चोटी को फतह किया है.
नरेंद्र ने बताया कि उस समय पर्वत का तापमान लगभग – 52°C चल रहा था.
इस अभियान में बेस कैम्प से 6 दिन का समय लगा.
अभियान में पूरे विश्व से पर्वतारोही शामिल हुए थे.
वो कोसली कस्बे के नेहरुगढ़ गांव के रहने वाले हैं.
इस अभियान में नरेंद्र भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे…




