इंडिगो एयरलाइंस ने फ्लाइट की घोषणा की,आगरा-अहमदाबाद की सीधी फ्लाइट की घोषणा की,सप्ताह में 6 दिन संचालित की जाएगी फ्लाइट,केवल बुधवार को नहीं उड़ेगी फ्लाइट,आगरा,अलीगढ़ मंडल के कपड़ा व्यापारियों को होगी सुविधा,फ्लाइट के लिए एटीआर 78 सीट का विमान होगा उपलब्ध,अहमदाबाद से सुबह 11:35 से दोपहर 1:35 बजे पर पहुंचेगी आगरा ,14 जनवरी से शुरू हो रही फ्लाइट के लिए एटीआर 78 सीट का विमान ,दोपहर 1:55 बजे अहमदाबाद के लिए उड़ान भरकर 4 बजे पहुंचेगा विमान ,बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई के लिए फ्लाइट है आगरा से फिलहाल.
