Breaking नई दिल्ली

उस्ताद जाकिर का आज भोर में हुआ निधन, परिवार नें की पुष्टि

तबला उस्ताद जाकिर हुसैन का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके परिवार ने इस खबर की पुष्टि की है. मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन को हृदय संबंधी समस्याओं के बाद अमेरिकी शहर सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. जाकिर हुसैन अमेरिका में रह रहे थे. उन्हें रक्तचाप की समस्या थी.
परिवार के मुताबिक, इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस के कारण होने वाली जटिलताओं की वजह से जाकिर हुसैन का सोमवार तड़के निधन हो गया. वह 73 वर्ष के थे. जाकिर हुसैन पिछले दो हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे. हालत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. परिवार ने पहले निधन की खबर का खंडन किया था।