Breaking नई दिल्ली

New Delhi : युवाओं में अचानक होने वाली मौतों का कोविड टीकों से संबंध नहीं, जेपी नड्डा ने संसद को बताया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार 10 दिसंबर को राज्यसभा में बताया कि कोविड टीकाकरण से देश में युवाओं में अचानक से मौत का जोखिम नहीं बढ़ा है. उन्होंने कहा कि युवाओं की मौतों का कोविड टीकों से कोई संबंध नहीं है। मंत्री भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) की स्टडी का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि ICMR की एक स्टडी ने निर्णायक रूप से इसे प्रमाणित किया है।