Breaking नई दिल्ली

New delhi : राहुल और प्रियंका सहित विपक्षियो सांसदों ने सदन के बाहर उठाया अडानी पर कार्यवाही की मांग, बोले राहुल ‘मोदी अडानी एक है’

नई दिल्ली ( DNM NEWS AGENCY):राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई विपक्षी सांसद आज हाफ़ जैकेट पहनकर संसद पहुँचे जिसपर लिखा था – मोदी अदानी एक हैं। इन सांसदों ने अदानी मामले में संयुक्त संसदीय समिति के गठन की मांग करते हुए संसद के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान राहुल गांधी ने पत्रकारों को बताया, ‘मोदी जी, अदानी जी की जांच नहीं करवा सकते हैं। क्योंकि अगर वो करवाएंगे तो अपनी ही जांच करवाएंगे। मोदी और अदानी एक हैं। मोदी और अदानी दो नहीं हैं एक हैं।’ अमेरिका में गौतम अदानी और उनके कुछ साथियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है।
इसे अमेरिका की सरकारी संस्थाओं- डिपार्टमेंट ऑफ़ जस्टिस और यूएस सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज कमिशन (एसईसी) ने लगाया है। राहुल गांधी और कांग्रेस लगातार इस मामले में जांच की मांग कर रही हैं। हालांकि, अदानी समूह ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। साथ ही कहा है कि वे क़ानूनी विकल्प तलाशेंगे।”