Breaking बलरामपुर

Balrampur :सीएचसी तुलसीपुर के बंद कमरों में मिली लाखों की एक्सपायर दवाईयां और खराब हो चुके उपकरण,मचा हड़कंप

बलरामपुर जिले के तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बंद चिकित्सक के कमरे से लाखों की एक्सपायर दवाएं व उपकरण बरामद की गई हैं। इन दवाओं और उपकरणों का प्रयोग न होने के कारण यह सभी निष्प्रयोज्य हो गए थे। सीएचसी के अधीक्षक डॉ विकल्प मिश्र ने चिकित्सक आवास के ताले तोड़कर इन दवाओं और उपकरणों को बरामद हुआ तो मामले का खुलासा हुआ है। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। बताया जाता है कि तीन सितम्बर 2024 को डॉ. विकल्प मिश्र ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर में बतौर अधीक्षक कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने देखा कि तीन ऐसे आवास थे, जिनमें ताले लगे हुए थे। उन्हें चिकित्सकों के लिए आवंटित करना था। तीन माह से बंद चिकित्सक के कमरे की चाभी कर्मियों से मांग रहे थे लेकिन उन्हें चाभी नहीं मिल पा रही थी। जब सीएचसी पर नए चिकित्सकों की तैनाती हुई तो उन्होंने इन आवासों के ताले तुड़वाए। अधीक्षक डॉ. मिश्र ने बताया कि ताला तुड़वाने के बाद इन आवासों में रखी, दस लाख रुपए की एक्सपायर दवाएं मिली हैं। कई महंगे उपकरण भी खराब पाए गए। अधीक्षक डॉ. विकल्प मिश्र ने बताया कि सीएचसी पर डॉ. निशा गुप्ता की तैनाती हुई थी, जिन्हें आवास उपलब्ध कराना जरूरी था। चाभी न मिल पाने के कारण आवास का ताला तुड़वाया गया। इसके बाद यह लाखों की कालातीत दवाएं व उपकरण बरामद किए गए हैं। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई है। विभागीय उच्चाधिकारियों के निर्देश पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।